Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 21:48
लंदन : चीन की कंपनी लेनोवो ने ह्यूलेट पैक्कार्ड (एचपी) के सिर से दुनिया में सबसे अधिक पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) बनाने का ताज छीन लिया। शोध कम्पनी गार्टनर ने प्रारम्भिक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि तीसरी तिमाही में लेनोवो ने 1.38 करोड़ पीसी बेचा, जबकि एचपी ने 1.35 करोड़ पीसी बेचा।
बीबीसी के मुताबिक कंपनी ने कहा कि आक्रामक रूप से कीमत घटाकर लेनोवो ने यह बढ़त हासिल की। एक अन्य शोध कम्पनी आईडीसी ने हालांकि एचपी को मामूली अंतर के साथ लेनोवो से आगे बताया। आईडीसी के मुताबिक 1.39 करोड़ पीसी की बिक्री के साथ एचपी की विश्व बाजार में हिस्सेदारी 15.9 फीसदी है, जबकि 1.38 करोड़ पीसी की बिक्री के साथ लेनोवो की हिस्सेदारी 15.7 फीसदी है।
विश्लेषकों के मुताबिक पिछले कुछ समय से लेनोवो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। गार्टनर ने कहा कि पीसी बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पांच कम्पनियों में लेनोवो एकमात्र कम्पनी है, जिसने तीसरी तिमाही में अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात में वृद्धि दर्ज की।
गार्टनर के मुताबिक तीसरी तिमाही में प्रमुख कम्पनियों में लेनोवो की बाजार हिस्सेदारी 15.7 फीसदी, एचपी की 15.5 फीसदी, डेल की 10.5 फीसदी, एसर की 9.9 फीसदी और एसस की 7.3 फीसदी रही। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 19:34