लेनोवो ने पेश किया विश्व का सबसे छोटा पीसी

लेनोवो ने पेश किया विश्व का सबसे छोटा पीसी

मुंबई : इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली लेनोवो ने विश्व का सबसे छोटा एंटरप्राइज कंप्यूटर पेश किया है।

थिंकसेंटर एम.72ई और थिंकसेंटर एम.92पी टिनी डेस्कटॉप पीसी की कीमत 23,500 रुपए है।

कंपनी ने कहा कि मौजूदा रुख से पता चलता है कि ज्यादातर संगठन ऐसे पर्सनल कंप्यूटर चाहते हैं जो कम जगह घेरे और कम बिजली खपत में अधिकतम निष्पादन करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:17

comments powered by Disqus