Last Updated: Monday, April 15, 2013, 16:07
नई दिल्ली : अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी लेहमैन ब्रदर्स ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की अपनी सदस्यता छोड़ने की पेशकश की है। लेहमैन ब्रदर्स निवेश बैंक चार साल पहले दिवालिया हो गया था। वह एनएसई का एक ब्रोकर सदस्यता है।
किसी समय वित्तीय सेवा बाजार में लेहमैन की तूती बोलती थी लेकिन यह सितंबर 2008 में इसके दिवालिया होने के साथ ही अमेरिकी तथा वैश्विक बाजारों में अब तक का बससे बुरा वित्तीय संकट खड़ा हो गया था।
एनएसई ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि लेहमैन ब्रदर्स सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी सदस्यता छोड़ने का आग्रह किया है। किसी को अगर शिकायत है तो उसे 15 दिन में दर्ज कराया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 16:07