Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 18:21

नई दिल्ली : लैमन ब्रांड नाम से मोबाइल हैंडसेट्स का कारोबार करने वाली फास्ट्रैक कम्युनिकेशंस प्रा0 लि0 ने नयी ‘ऐस्पायर’ श्रृंखला के हैंडसेट पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने इस श्रंखला के तहत अपना पहला ‘इलैक्ट्रोमैग्नेटिक पेन’ युक्त स्मार्टफोन ए1 पेश किया।
कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि इस श्रंखला के तहत कंपनी शुरू में चार स्मार्टफोन पेश करेगी। ये फोन तकनीक एवं वैज्ञानिक डिजाइन के मामले में उपभोक्ताओं को नया अनुभव प्रदान करेगा।
फास्ट्रैक कम्युनिकेशंस प्रा0 लि0 के निदेशक गोपाल कालड़ा ने कहा, ‘‘ऐस्पायर ए1 इलैक्ट्रोमैग्नेटिक पेन युक्त है। इस इलैक्ट्रोमैग्नेटिक पेन से सटीक स्कैचिंग और आर्टवर्क के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन प्रयोक्ता को कागज पर लिखने का अनुभव प्रदान करता है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 18:21