लौटी बाजार की रौनक, सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा - Zee News हिंदी

लौटी बाजार की रौनक, सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा

मुंबई : लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटती दिखी और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक मजबूती को साथ खुला। वर्तमान स्तर पर लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई।

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 151.20 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,097.30 अंक पर पहुंच गया। पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स 1,625 अंक नीचे आया है। रीयल्टी, धातु, पूंजीगत सामान तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। इसी के अनुरुप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,823.80 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 10:23

comments powered by Disqus