वर्ल्डफ्लोट ने शुरू किया शहर-वार समाचार सेवा नेटवर्क

वर्ल्डफ्लोट ने शुरू किया शहर-वार समाचार सेवा नेटवर्क

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में फेसबुक और ट्विटर को कड़ी टक्कर देने वाली भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट ने अपने प्लेटफार्म पर शहर-वार समाचार सेवा शुरू की। नेटवर्किंग साइट ने आरंभ में दुनिया के 43,000 चुनिंदा शहरों के लिए यह समाचार सेवा शुरू की है। इसमें देश के प्रमुख शहरों के अलावा दुनिया के अन्य प्रमुख शहरों को भी शामिल किया गया है। समाचार के श्रोत के लिए स्थानीय समाचार पत्रों के अलावा विभिन्न समाचार प्रसारण चैनल और बेवसाइट को सम्मलित किया गया है।

वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा ने बताया, वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ता एक ही प्लेटफार्म पर समाचार पढ़ने के साथ-साथ उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा सकते हैं। शहर-वार समाचार के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट उसी शहर के लिए विज्ञापन का स्थान भी उपलब्ध करा रही है। माहटा ने कहा, विज्ञापन स्थान के लिए आरक्षित स्थान पर हम सामाजिक जागरूकता वाले कुछ प्रचार सामाग्री देने की भी योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी इसका काम प्राथमिक स्तर पर है, लेकिन इसे जल्द ही पूरा करके लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में तेजी से लोकप्रिय होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट ने अक्तूबर के अंत तक अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या तीन करोड़ तक पहुंच जाने का दावा किया है। अप्रैल-जून की तिमाही में साइट के उपयोगकर्ताओं में करीब 50 लाख का इजाफा दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 19:22

comments powered by Disqus