Last Updated: Monday, April 8, 2013, 15:58
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भेल का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2012.13 में 8 प्रतिशत घटकर 6,485 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,040 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष में उसका कारोबार बढ़कर 50,015 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 49,510 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुए वर्ष में उसे मिले आर्डरों का आंकड़ा 42 प्रतिशत बढ़कर 31,528 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 22,096 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 15:58