Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 21:54
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने पिलाटस विमानों के अधिग्रहण के लिए स्विस कंपनी के साथ 2,800 करोड़ रुपये के सौदे पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया। वायुसेना को लंबे समय से आधारभूत प्रशिक्षण विमानों की जरूरत थी। वायुसेना को इन विमानों के जरिये अपने एचपीटी-32 बेसिक ट्रेनर विमान को बदलने में मदद मिलेगी। वर्ष 2009 में भीषण विमान हादसे के बाद एचपीटी-32 बेसिक ट्रेनर विमान पिछले दो साल से उड़ान नहीं भर रहा है।
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि पिलाटस एयरक्राफ्ट लि. ने भारतीय वायुसेना के साथ आज अनुबंध किया। 50 करोड़ स्विस फ्रैंक का यह अनुबंध 75 पीसी-7 एमके11 टबरेप्रोप विमान खरीदने के लिये है। विज्ञप्ति के अनुसार विमानों की डिलीवरी तथा पूरी प्रशिक्षण इस साल चौथी तिमाही में शुरू होना है।
मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने इस महीने की शुरूआत में इन विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी। अनुबंध के अनुसार पिलाटस हिंदुस्तान एयरानौटिक्स लि. को प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करेगी। यह प्रौद्योगिकी अगले 30 साल के लिये बेड़े के रखरखाव के लिये है। कंपनी सौदे की राशि का 30 प्रतिशत भारत में खर्च करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 21:54