Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 15:54

नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को कहा कि अगर जांच में यह साबित हुआ कि वालमार्ट ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के प्रयासों में नियमों का कोई उल्लंघन किया है तो कानून अपना काम करेगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन पर एक कार्यक्रम में बताया, ‘अगर जांच में यह साबित होता है कि भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया गया है तो कानून अपना काम करेगा।’
वालमार्ट पर आरोप है कि उसने भारत सरकार द्वारा खुदरा में एफडीआई पर नीतिगत निर्णय किए जाने से पहले ही भारत में निवेश किया।
तिवारी ने कहा कि सरकार ने वालमार्ट द्वारा भारतीय बाजार में प्रवेश पाने के लिए लाबिंग पर धन खर्च करने के आरोपों की जांच एक पूर्व जज द्वारा कराने की घोषणा पहले ही कर दी है।
उन्होंने कहा,‘अब जांच आयोग को स्वतंत्र निष्कर्ष पर आने की अनुमति दी जानी चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि सरकार बैंकिंग, पेंशन और बीमा सुधारों पर महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में पारित करा लेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 15:54