Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 21:15
नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वालमार्ट की भारतीय बाजार में प्रवेश पाने के लिये लॉबिंग गतिविधियों की जांच के लिये गठित समिति ने आज अपनी रपट कापरेरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट को सौंप दी।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में गठित इस समिति ने पायलट को उनके निवास पर रिपोर्ट सौंपी। बहरहाल, रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 21:15