वाहनों का मेला 'ऑटो एक्‍सपो' संपन्‍न - Zee News हिंदी

वाहनों का मेला 'ऑटो एक्‍सपो' संपन्‍न



नई दिल्ली : 11वां ऑटो एक्सपो बुधवार को समाप्त हो गया। शो के आयोजक अगला ऑटो एक्सपो, प्रगति मैदान से बाहर कहीं और अधिक जगह वाले ‘विश्वस्तरीय’ स्थान पर आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं ताकि यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो बन सके।

 

इस बीच, शो के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक नए प्रदर्शनी केंद्र की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि हम इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं जिनके पास वैश्विक स्तर के प्रदर्शनी केंद्र के लिए कौशल है। प्रगति मैदान को पहले से ही काफी बढ़ाया जा चुका है और यहां की क्षमता पूर्ण हो चुकी है।

 

शो के आयोजक सियाम, एक्मा और सीआईआई ऑटो शो को 5 से 12 फरवरी तक आयोजित करने पर भी विचार कर रहे हैं। पारंपरिक तौर पर आटो.एक्सपो जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता रहा है।
ऑटो एक्सपो 2012 की स्थाई समिति के चेयरमैन राजीव कौल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बार, सात लाख लोग ऑटो एक्सपो आए जिसमें प्रदर्शन करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। सुरक्षा और ढांचागत मुद्दों के चलते हमें लोगों की संख्या सीमित करनी पड़ी। कौल ने कहा कि आयोजन समिति अगले एक्सपो के लिए वैकल्पिक स्थानों की तलाश कर रही है, जिससे कंपनियों और लोगों को बेहतर ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।

 

इस बार के ऑटो शो में 24 देशों से 1,500 कंपनियों ने 50 से अधिक वैश्विक ब्रांड पेश किए और 58 नई गाड़ियां लांच की गईं जिसमें बहुप्रतीक्षित मिनी शामिल है। इसके अलावा, नौ कान्सेप्ट और 12 पर्यावरण अनुकूल वाहन पेश किए गए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 20:20

comments powered by Disqus