Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 11:30
नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अग्रणी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के लाभ में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने की संभावना है। इसी तरह अन्य वाहन कंपनियों के लाभ में भी गिरावट आ सकती है।
ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग की एक अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री में गिरावट और ज्यादा लागत के चलते वाहन क्षेत्र की कंपनियों की आय घटने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति के मानेसर संयंत्र में हड़ताल के चलते उसका उत्पादन प्रभावित हुआ है और उसके लाभ में साल दर साल 25.7 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेएलआर के मोर्चे पर कर की उंची दर के चलते टाटा मोटर्स का भी लाभ प्रभावित होने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से ज्यादातर वाहन कंपनियों का लाभ दूसरी तिमाही में घट सकता है। इसके अलावा, बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों की ओर से अधिक छूट की पेशकश किए जाने से भी उनका मार्जिन घटेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 17:00