विज्ञान कांग्रेस के 100वें सत्र को संबोधित करेंगे पीएम

विज्ञान कांग्रेस के 100वें सत्र को संबोधित करेंगे पीएम

नई दिल्ली : अगले साल कोलकाता में होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 100वें सत्र को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे। तीन से सात जनवरी 2013 तक चलने वाले देश के सबसे बड़े विज्ञान सम्मेलन में हजारों शिष्टमंडलों के शिरकत करने की संभावना है।

केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव टी रामास्वामी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत देश-विदेश से करीब 10,000 प्रतिनिधियों के शिरकत करने की उम्मीद है।

‘भारत के भविष्य को आकार के लिए विज्ञान’ इस सम्मेलन का मुख्य विषयवस्तु होगा। इसमें भारत में विज्ञान को बढ़ावा देने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 16:11

comments powered by Disqus