वित्तीय संस्थाओं में सुधार की जरूरत: ब्रिक्स

वित्तीय संस्थाओं में सुधार की जरूरत: ब्रिक्स

डरबन : उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की आधारभूत संरचना जरूरतों के वित्त पोषण के लिए नया विकास बैंक स्थापित करने के निर्णय के साथ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आज अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में सुधार का आह्वान किया गया ताकि इसे और प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाया जा सके और पांच सदस्यीय समूह एवं अन्य विकासशील देशों का बढ़ता प्रभाव प्रतिबिंबित हो सके।

डरबन घोषणा के अनुसार, हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में सुधार की धीमी रफ्तार पर चिंतित हैं। जैसा कि सहमति हो चुकी है, हमें 2010 आईएमएफ प्रशासन एवं कोटा सुधार लागू करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पांच देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन की समापन पर ‘ई थेक्विनी’ (डरबन) घोषणा में कहा गया है कि हम सभी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वे कोटा फार्मूला पर समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं और जनवरी 2014 तक अगली आम कोटा समीक्षा का कार्य पूरा कर लें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 09:44

comments powered by Disqus