Last Updated: Friday, July 27, 2012, 12:37
नई दिल्ली: एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता के मामले में भारत 20वें पायदान पर है और चीन से 4 पायदान नीचे है।
वर्ष 2012 की पहली छमाही के लिए मास्टरकार्ड विश्वव्यापी वित्तीय साक्षरता सूचकांक में भारत ने 60 अंक हासिल किया और इस तरह से उसे 20वें पायदान पर रखा गया।
वहीं चीन ने 64 अंक हासिल किये और उसे 16वें पायदान पर रखा गया है। मास्टरकार्ड द्वारा एक सर्वेक्षण के आधार पर ये नतीजे घोषित किए गए। यह सर्वेक्षण एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में 25 देशों में करीब 700 लोगों के बीच कराया गया। कुल वित्तीय साक्षरता के मामले में ताइवान और न्यूजीलैंड दोनों पहले पायदान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 12:37