Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 15:40
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) ने जनवरी में विदेशी ऋण के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की है।
पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सतनाम सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अगले सप्ताह या जनवरी के शुरू में मध्यम अवधि के नोट्स (एमटीएन) के जरिये 50 करोड़ डालर जुटाएंगे। सिंह ने कहा कि कंपनी मौजूदा समय में एक अरब डालर तक जुटा सकती है, लेकिन वह आधी राशि ही जुटा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 15:40