Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 05:48
बीजिंग : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि नीतिगत रूप से भारत विदेशी निवेश को आकर्षित करता रहेगा। भारत सरकार द्वारा कर कानूनों में पिछली तारीख से बदलाव किए जाने के मद्देनजर आहलूवालिया का यह बयान आया है। सरकार के इस प्रस्ताव पर काफी विवाद चल रहा है।
उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल से कहा कि भारत द्वारा विदेश निवेश से मुंह मोड़ लेने का कोई सवाल नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि भारत की नीति विदेशी प्रत्यक्ष निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश को मजबूती से प्रोत्साहित करने वाली ही रहेगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 21:19