Last Updated: Friday, June 14, 2013, 21:25

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 जून को समाप्त सप्ताह में 1.78 अरब डॉलर बढ़कर 289.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.18 अरब डालर घटकर 287.9 अरब डॉलर रहा था।
विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां इस अवधि में 1.62 अरब डॉलर बढ़कर 260.13 अरब डालर पर पहुंच गईं। रिजर्व बैंक के आज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 1.138 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 21:25