विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर होने से सेंसेक्स 45 अंक गिरा

विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर होने से सेंसेक्स 45 अंक गिरा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार ने आज सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम :गार: पर समिति की रिपोर्ट को नजरअंदात करते हुए शुरुआती लाभ गंवा दिया। अगस्त माह में देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नौ माह में सबसे कम रहने की खबर से तेल एवं गैस, बैंक और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स अंत में 45 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय गार पर समिति द्वारा इसे तीन साल के लिए टालने के सुझाव के मद्देनजर दिन के उच्च स्तर 17,509.99 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 45.16 अंक या 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 17,384.40 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.75 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 5,253.75 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि कोयले पर कैग की रिपोर्ट को लेकर सरकार और भाजपा के बीच गतिरोध कायम रहने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि संसद के मानसून सत्र के शेष चार दिन भी बेकार हो जाएंगे।

सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किशोर पी ओस्तवाल ने कहा, गार को टालने की खबर काफी सकारात्मक है। इसके बावजूद भी बाजार में ‘करेक्शन’ आया। सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स का रहा। सेंसेक्स की कंपनियांे में 17 के शेयर नीचे आए। सबसे ज्यादा 2.23 फीसद की गिरावट जिंदल स्टील में आई। इसके बाद टाटा पावर, टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयरों में नुकसान रहा। आईटीसी के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वहीं 12 कंपनियां ऐसी रहीं, जो लाभ में थीं। इनमें बजाज आटो में 3.04 फीसद का लाभ रहा। इसके अलावा कोल इंडिया, सिप्ला और भेल के शेयरांे में एक से दो फीसद का फायदा हुआ। बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, संसद में लगातार नौवें दिन गतिरोध रहा। विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर आंकड़ांे से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। ब्रोकरों ने कहा कि एचएसबीसी इंडिया की विनिर्माण क्रय प्रबंध इंडेक्स अगस्त में 52.8 पर आ गया है। यह जुलाई में 52.9 था। इससे बाजार में बिकवाली बढ़ी।

मॉर्गन स्टेनले की रिपोर्ट से भी बाजार को झटका लगा। मॉर्गन स्टेनले ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.8 से 5.1 प्रतिशत कर दिया है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजार मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि जापान और सिंगापुर में गिरावट आई।
दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में जिंदल स्टील में 2.23 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.91 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.24 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.23 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.20 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.03 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर बजाज आटो का शेयर 3.04 प्रतिशत चढ़ गया। कोल इंडिया में 2.18 प्रतिशत, सिप्ला में 1.79 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 1.79 प्रतिशत तथा भेल में 0.98 प्रतिशत का लाभ रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 18:53

comments powered by Disqus