Last Updated: Friday, April 19, 2013, 20:07

बेंगलूर : विप्रो लि. के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने शुक्रवार को कहा कि विप्रो एंटरप्राइजेज को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की कोई योजना नहीं है। विप्रो इंटरप्राइजेज समूह की गैर-आईटी कारोबार वाली अलग इकाई है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर केयर और लाइटिंग खंड समेत समूह के विभिन्न कारोबार को अलग किये जाने को निदेशक मंडल ने पिछले वर्ष एक नवंबर को मंजूरी दी थी। यह 31 मार्च 2013 से प्रभाव में आ गया है।
प्रेमजी ने कहा, ‘हमने समूह के आईटी और गैर-आईटी कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह 31 मार्च 2013 से प्रभाव में आ गया है। इसके तहत विप्रो लि. पूरी तरह आईटी कंपनी बन गयी है। हमें विश्वास है कि इससे कंपनी की वृद्धि को नई गति मिलेगी।’
यह पूछे जाने पर कि विप्रो एंटरप्राइजेज को कब सूचीबद्ध कराने की संभावना है, प्रेमजी ने कहा, ‘हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। अगर हम सूचीबद्ध कराना चाहते तो हम कारोबार को अलग करते समय ऐसा कर सकते थे। हमारी कंपनी को सूचीबद्ध कराने की कोई योजना नहीं है।’
उन्होंने यह भी कहा कि विप्रो एंटप्राइजेज के निदेशक मंडल में कोई भी बाहरी निदेशक नहीं होगा। प्रेमजी ने कहा कि विनीत अग्रवाल कंज्यूमर केयर कारोबार तथा प्रतीक कुमार इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कारोबार को देखेंगे। वह स्वयं विप्रो इंटरप्राइजेज के गैर-कार्यकारी चेयरमैन होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 20:07