Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 06:13
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी विप्रो को 31 मार्च 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 1,480.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.7 प्रतिशत अधिक है।
बंबई शेयर बाजार को बुधवार को दी गई सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी को वित्त वर्ष 2010-11 के जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 1,375.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 8,276.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.84 प्रतिशत बढ़कर 9,836.30 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने बयान में कहा, विश्व भर की कंपनियां आमदनी और उत्पादकता बढ़ाने के वास्ते प्रौद्योगिकी पर जोर दे रही हैं। हमारी रणनीति ग्राहकों की इस यात्रा में भागीदारी कर सहयोग प्रदान करने की है। मार्च 2012 में समाप्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,297.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.1 प्रतिशत बढ़कर 5,573 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आमदनी 37,404.4 रुपये रही जो कि 2010-11 के 30,998 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.66 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी सुरेश सेनापति ने कहा, हम परिचालन बढाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इससे राजस्व में बढ़ोतरी और उतार-चढ़ाव वाले माहौल में नगदी प्रवाह बढ़ा है।
विप्रो के कार्यकारी निदेश और आईटी कारोबार के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के कुरियन ने कहा, अस्थिर माहौल में हमने अपने लक्ष्य के मुताबिक राजस्व में बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसने 41 और पूरे वित्त वर्ष में 173 नए ग्राहक जोड़े।
कंपनी को चालू तिमाही (2012-13) के दौरान आईटी सेवा कारोबार से 152 करोड़ डालर से 155 करोड़ डॉलर की आमदनी की उम्मीद है। यह अनुमान 50.07 रुपए प्रति डॉलर की विनिमय दर के आधार पर लगाया गया है।
कंपनी को आलोच्य तिमाही के दौरान आईटी उत्पादों से के कारोबार में एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 3 प्रतिशत वृद्धि के साथ 937 करोड़ रुपये की आमदनी हई । पूरे वर्ष के दौरान इस वर्ग की आय 4 प्रतिशत की दर से 3,844 करोड़ रुपए रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:33