Last Updated: Friday, April 19, 2013, 11:01

मुंबई: सूचना तकनीक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो लिमिटेड को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,728.7 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 16.73 फीसद अधिक है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी को इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,480.9 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय भी 13 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 9,613.1 करोड़ रूपये पर पहुंच गयी। जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,506.1 करोड़ रूपये थी।
मार्च माह में समाप्त वित्तवर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 19.07 फीसद बढ़कर 6,635.9 करोड़ द्धपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,573 करोड़ द्धपये था।
इसी प्रकार मार्च में समाप्त वित्तवर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय भी 17 फीसद बढ़कर 37,685.1 करोड़ रूपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 32,205.5 करोड़ रूपये थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 10:14