विमानन उद्योग को अजित से हैं उम्मीदें - Zee News हिंदी

विमानन उद्योग को अजित से हैं उम्मीदें

नई दिल्ली : संकटग्रस्त विमानन क्षेत्र को उबारने के लिए नए नागर विमानन मंत्री के तौर पर अजित सिंह की राह थोड़ी आसान हुई है और उद्योग को निकट भविष्य में सरकार द्वारा कुछ ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

 

एयर इंडिया को संकट से बाहर निकालना सरकार के एजेंडे में काफी ऊपर है और मंत्रियों के एक समूह द्वारा नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी में अतिरिक्त इक्विटी डालने पर जल्द ही निर्णय किए जाने की संभावना है। सिंह को सरकार द्वारा पहले से तय रोडमैप पर आगे बढ़ना होगा।

 

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों का बकाया चुकाने के लिए सरकार से मदद मांग कर रही है जिसके लिए वह ब्याज लागत कम करने के अनुरोध के साथ बैंकों से बातचीत कर रही है। इसी तरह की मांग बजट विमानन कंपनियों सहित अन्य विमानन कंपनियां कर रही हैं। उद्योग सूत्रों ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों में विदेशी एयरलाइन्स को हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देने की एक बड़ी मांग को लेकर उद्योग को सिंह से बड़ी उम्मीदें हैं।

 

उन्होंने कहा कि रालोद नेता सिंह के पास विमानन कंपनियों की दिक्कतें दूर करने के लिए काफी स्वतंत्रता होगी और वह विमानन उद्योग को प्रभावित कर रहे मुद्दों को हल करने में समर्थ होंगे। उल्लेखनीय है कि 72 वर्षीय अजित सिंह ने प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि से नागर विमानन मंत्रालय का प्रभार लिया है। रवि को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:58

comments powered by Disqus