Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 19:42

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि विमानन कंपनियों पर जून 2012 की स्थिति के अनुसार बैंकों का 40,621 करोड़ रुपये कर्ज बकाया है, जिसमें देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई का बकाया ऋण करीब 5,000 करोड़ रुपये का है।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि बैंकों ने 2009.10 से 30 जून, 2012 तक विमानन कंपनियों को 47,056 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर दिए हैं, वहीं जून 2012 की स्थिति के अनुसार कंपनियों पर 40,621 करोड़ रुपये बकाया है।
उन्होंने बड़ी बैंकों द्वारा विमानन कंपनियों को वित्त वर्ष 2009-10, 2010-11, 2011-12 और 2012-13 (30 जून तक) दिए गए ऋण का ब्यौरा दिया। जून, 2012 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का 5,120.74 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक का 4,010 करोड़ रुपये बकाया है।
एयरलाइन्स कंपनियों पर निजी क्षेत्र की बैंकों में येस बैंक का 770 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 23 करोड़ रुपये बकाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 19:42