Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 22:30
नई दिल्ली : विमानन कंपनियों पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का 2,111 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है और राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया पर अकेले दो तिहाई से अधिक बकाया है।
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री केसी वेणुगोपाल ने आज लोकसभा में कहा कि 31 मार्च को एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों पर एएआई का 1539.75 करोड़ रुपये बकाया था वहीं अनेक विदेशी विमानन कंपनियों पर सामूहिक बकाया 193.49 करोड़ रुपये रहा। विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर 186.26 करोड़ रुपये की देनदारी है।
जेट एयरलाइन्स पर 100.16 करोड़ रुपये, स्पाइसजेट पर 80.17 करोड़ रुपये, गो एयरलाइन्स पर 8.71 करोड़ रुपये और इंडिगो पर 2.89 करोड़ रुपये का बकाया है। मंत्री ने कहा कि विमानन कंपनियां कई वजहों से भुगतान नहीं करतीं लेकिन एएआई नियमित निगरानी करते हुए बकाया प्राप्त करने के लिए पर्याप्त प्रयास करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 22:30