Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 17:48
नई दिल्ली : मंत्रिमंडल जल्द ही विदेशी एयरलाइंस द्वारा घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ज्यादातर घरेलू विमानन कंपनियां इस समय वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही हैं।
अधिकारी ने कहा, हमने इसके लिए कैबिनेट नोट जारी किया है। जल्द वे इस मामले पर विचार करेंगे। हालांकि अधिकारी ने इस बारे में और ब्योरा देने से इनकार किया।
नकदी संकट की समस्या से जूझ रही भारतीय एयरलाइंस को ईंधन की बढ़ती लागत और कड़ी प्रतिस्पर्धा से जूझना पड़ रहा है। फिलहाल विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने की अनुमति नहीं है। हालांकि विदेशी निवेश घरेलू एयरलाइंस में 49 प्रतिशत तक हिस्सा ले सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 23:18