विमानन बाजार की दिग्गज बनकर उभरी इंडिगो

विमानन बाजार की दिग्गज बनकर उभरी इंडिगो

नई दिल्ली : बजट विमानन कंपनी इंडिगो जुलाई में विमानन क्षेत्र में दिग्गज बनकर उभरी है। कंपनी ने इस दौरान 27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर पहले पायदान पर कब्जा जमाया।

इस साल जून में अपनी अनुषंगी जेटलाइट के साथ मिलकर 27.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने वाली जेट एयरवेज जुलाई में 26.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर आ गई।

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने जुलाई में अपनी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की।

हाल ही में पायलटों की 58 दिन चली हड़ताल का सामना करने वाली एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में बढ़कर 18.2 प्रतिशत रही जो जून में 16.8 प्रतिशत थी।

वहीं दूसरी ओर, बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में घटकर 17.8 प्रतिशत पर आ गई जो जून में 18.6 प्रतिशत थी। आलोच्य माह में गोएयर की बाजार हिस्सेदारी 7 प्रतिशत, जबकि किंगफिशर की बाजार हिस्सेदारी 3.4 प्रतिशत रही।

जुलाई, 2012 में कुल 45.37 लाख यात्रियों ने घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों में यात्रा की, जबकि जून में इन कंपनियों के विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 51.08 लाख थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 21:27

comments powered by Disqus