विमान ईंधन एटीएफ 5.5% हुआ सस्ता

विमान ईंधन एटीएफ 5.5% हुआ सस्ता

नई दिल्ली : जेट ईंधन के दामों में 5.5 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गई है। पिछले दो माह से विमान ईंधन लगातार महंगा हो रहा था। दिल्ली के टी3 टर्मिनल पर अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 3,885 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.5 प्रतिशत घटकर 66,196 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है। नई दरें आज से लागू होंगी। इंडियन आयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी।

इससे पहले 1 फरवरी को एटीएफ के दाम 2 प्रतिशत यानी 1,324.84 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे। वहीं 1 मार्च को विमान ईंधन के दामों में 3.8 प्रतिशत यानी 2,519.83 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी। मुंबई में एटीएफ का दाम 72,451.79 रुपये से घटकर 68,332 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। स्थानीय बिक्रीकर या वैट में अंतर की वजह से विभिन्न हवाई अड्डांे पर एटीएफ का दाम अलग-अलग होता है। कोलकाता में अब एटीएफ की कीमत 3,066 रुपये घटकर 76,172 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है, वहीं चेन्नई में यह 76,239.44 रुपये से घटकर 71,986 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है।

भारत में एयरलाइनों के परिचालन खर्च में ईंधन का हिस्सा औसतन 40 फीसद बताया जाता है। विमान ईंधन की कीमतों में ता कटौती से यात्री किरायों में कमी की संभावना के संबंध में अभी किसी एयरलाइंस की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 13:39

comments powered by Disqus