Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 12:37

नई दिल्ली: विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमत में आज 3.2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई। जुलाई के बाद से यह तीसरी बढ़ोतरी है। इससे आर्थिक संकट की दौर से गुजर रही विमानन कंपनियों पर दबाव बढ़ने की आशंका है।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में विमान ईंधन के कीमत में 3.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई और यह 2,130.17 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 67,135.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी।
इससे पहले एक अगस्त को विमान ईंधन के कीमत में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इस प्रकार से ईंधन विक्रेता कंपनियों द्वारा मई और जून में इंधन कीमतों में की गई कटौती से मिल रहा लाभ समाप्त हो गया है।
इंडियन ऑयल और दो अन्य सरकारी खुदरा ईंधन बेचने वाली कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में 16 जुलाई को 1.7 प्रतिशत अथवा 1,039.1 रुपये प्रति किलोलीटर और एक अगस्त को 2,797.41 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की थी।
आज से मुंबई में एक किलोलीटर विमान ईंधन की कीमत 68,103.26 रुपये होगी जो कि पहले 65,884.34 रुपये थी।
विमान संचालन के कुल लागत में ईंधन लागत की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है। कीमतों में बढ़ोतरी से विमानन कंपनियों के खर्च में और बढ़ोतरी होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 12:37