Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 16:44
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में मंगलवार मध्यरात्रि से 273 रपये प्रति किलोलीटर की कटौती की है। अप्रैल के बाद से कीमतों में यह लगातार तीसरी कटौती है। इंडियन आयल कारपोरेशन ने तेल कंपनियों की ओर से कहा है कि दिल्ली में विमान ईंधन या एटीएफ के दाम 272.76 रपये प्रति किलोलीटर घटकर 67,046.95 रपये प्रति किलोलीटर रह गये हैं।
यह कटौती आज मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। इससे पहले कंपनियों ने मई में विमान ईंधन के दाम में 311.74 रपये तथा 16 अप्रैल को 169.3 रपये प्रति किलोलीटर की कमी की थी। मुंबई में विमान ईंधन का दाम अब 68,022.08 रपये प्रति किलोलीटर होंगे। विमानन कंपनी की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा विमान ईंधन का होता है।
आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम हर महीने एक व 16 तारीख को विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 22:14