Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:58
नई दिल्ली: नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनियों को एक बड़ी राहत मिली। विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में 4.3 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। पिछले साढ़े तीन माह में पहली बार एटीएफ के दाम घटे हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के अनुसार, दिल्ली के टर्मिनल टी3 पर एटीएफ का दाम 3,195 रुपये प्रति लीटर या 4.33 प्रतिशत घटकर 70,516 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है। डालर की तुलना में रुपये में आई मजबूती की वजह से एटीएफ कीमतों में कटौती संभव हो पाई है। इससे पहले जुलाई से लेकर विमान ईंधन कीमतों में पांच बार बढ़ोतरी की गई थी।
मुंबई में जेट ईंधन का दाम घटकर 70,950 रुपये प्रति किलोलीटर रह जाएगा। अभी तक यह 74,332.47 रुपये प्रति किलोलीटर था।
हालांकि, इससे पहले 16 जून को एटीएफ कीमतों में कुछ अधिक यानी पांच प्रतिशत या 3,260 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। एयरलाइन कंपनियों की परिचालन लागत में विमान ईंधन का हिस्सा करीब 40 फीसद बैठता है। एटीएफ कीमतों में कमी से यात्री किरायों पर क्या असर होगा, इस पर एयरलाइन कंपनियों से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:58