Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 11:05
मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 90 मिनट के विशेष कारोबारी सत्र में 53 अंक चढ़ा। इस दौरान निवेशकों ने बैंकिंग और रीयल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी की।
तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक आंशिक रुप से चढ़कर 17,212.36 और 17,125.88 के बीच कारोबार करता रहा। बाद में यह 53.09 अंक या 0.31 फीसद चढ़कर 17,187.34 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले सूचकांक में भी 18.40 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 5,209 पर बंद हुआ।
प्रणाली उन्नयन के कारण एनएसई और बीएसई दोनों में सुबह 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) खंड में विशेष कारोबार हुआ।
सभी खंडों के सूचकांकों में बढ़ोतरी हुई और इनमें करीब 1.32 फीसदी की बढ़त हुई। सबसे अधिक बढ़त बजाज आटो, हीरो मोटोकार्प, मारुति सुजुकी, भेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, स्टर्लाईट इंडस्ट्री और एनटीपीसी के शेयरों में हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 17:02