Last Updated: Monday, April 22, 2013, 13:53

वाशिंगटन : विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने विभिन्न देशो में सरकारी सहायता को गरीबों के खाते में नकद जमा कराने के कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसे गरीबों की मदद करने तथा गरीबी कम करने का एक प्रभावी उपाय बताया है। बगैर भारत का नाम लिए जिम ने इस योजना को समावेशी वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। वह रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्यालय में आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा ‘‘कभी-कभी वृद्धि इतनी समावेशी नहीं होती जितनी होनी चाहिए। सरकारी कार्यक्रम इस विफलता को दूर करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकते हैं।’’
किम ने कहा ‘‘मसलन ब्राजील में लोगों की बाजार आय में बेहद असमानता है लेकिन राजकोषीय प्रणाली के तहत बोल्सा फैमिलिया जैसे सशर्त नकद अंतरण कार्यक्रमों के जरिए असमानता में उल्लेखनीय रूप से कमी आयी है।’’
उन्होंने कहा ‘‘हाल में अपनी ब्राजील यात्रा के दौरान मुझे यह देखने को मिला कि ये कार्यक्रम कैसे काम करते हैं और किस तरह ये गरीब परिवारों को मदद करते हैं। हम ऐसे अनुभवों से सीख रहे हैं ताकि उसे अन्य देशों के साथ साझा किया जा सके।’’
किम ने कहा ‘‘हफ्ता भर पहले मैंने एक बैठक में हिस्सा लिया जिसमें संयुक्त राष्ट्र की सभी एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे। हमने तंजानिया में अपने कार्यक्रमों की समीक्षा की जो दशक भर की उच्च वृद्धि के बावजूद गरीबी घटाने में उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं हो सका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब ब्राजील और अन्य देशों के कार्यक्रमों से सीख लेकर तंजानिया सशर्त नकद अंतरण कार्यक्रम पर विचार कर रहा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 13:33