Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 10:30
वाशिंगटन : विश्व बैंक ने वर्ष 2012 में वैश्विक आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमान को घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया। बैंक ने पहले 3.6 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया था। विकास दर का पूर्वानुमान घटाने का कारण यूरोपीय संकट को बताया गया।
विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट 'ग्लोबल इकनॉमिक प्रोस्पैक्ट्स (जीईपी) 2012' में कहा कि विकासशील देशों को विकास दर में गिरावट की जोखिमों के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यूरोपीय कर्ज संकट और उभरती अर्थव्यवस्था में विकास दर में कमी से वैश्विक विकास दर कम रहने की सम्भावना पैदा हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी कठिन चरण में प्रवेश कर चुकी है और विकास दर घटने का जोखिम काफी बढ़ गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ने 2012 के लिए विकासशील देशों के आर्थिक विकास का पूर्वानुमान 5.4 फीसदी और समृद्ध देशों के लिए 1.4 फीसदी रखा, जिसे जून में क्रमश: 6.2 फीसदी और 2.7 फीसदी रखा गया था। बैंक ने 2013 के लिए अब वैश्विक आर्थिक विकास दर का पूर्वानुमान 3.1 फीसदी रखा है, जिसे जून में 3.6 फीसदी रखा गया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 16:00