विश्व बैंक ने भारत की परियोजनाओं की समीक्षा की

विश्व बैंक ने भारत की परियोजनाओं की समीक्षा की

हैदराबाद: सरकार तथा विश्व बैंक ने उन 19 परियोजनाओं की संयुक्त रूप से समीक्षा की है जिनके लिए यह बैंक धन मुहैया करा रहा है।

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि हुई समीक्षा बैठक में कुल मिलाकर भारत में विश्व बैंक की 19 परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इन परियोजनाओं की कुल लागत 4.3 अरब डालर है और ये पंचायती राज, ग्रामीण जल व स्वच्छता, सिंचाई तथा जल संसाधन से जुड़ी हैं। यह पहल जमीनी स्तर पर इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार के लिए की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:50

comments powered by Disqus