विश्व बैंक से 4.3 अरब डालर के बांड खरीदेगी सरकार

विश्व बैंक से 4.3 अरब डालर के बांड खरीदेगी सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने विश्व बैंक के बांडों में 4.3 अरब डालर के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे भारत इस बहुपक्षीय एजेंसी से अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण हासिल कर सकेगा।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्रिमंडल ने विश्व बैंक के 4.3 अरब डालर के बांड खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’ रिजर्व बैंक विश्व बैंक की रिण देने वाली इकाई अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक द्वारा जारी बांडों में निवेश करेगा। ये बांड विभिन्न परिपक्वता अवधि के होंगे। रिजर्व बैंक को इन पर रिटर्न मिलेगा।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने इससे पहले कहा कि भारत की विश्व बैंक से उधारी सीमा तक पहुंच चुकी है। इन बांडों में निवेश से अधिक ऋण लेने का विकल्प बढ़ेगा। अधिकारी ने कहा कि विश्व बैंक से कुल ऋण घट रहा है। इन बांडों में निवेश से भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश के लिए अधिक कर्ज हासिल कर सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 22:27

comments powered by Disqus