विश्व मसाला सम्मेलन 9 फरवरी को पुणे में - Zee News हिंदी

विश्व मसाला सम्मेलन 9 फरवरी को पुणे में

कोच्चि: तीन दिवसीय ग्यारहवां विश्व मसाला सम्मेलन नौ फरवरी से पुणे में आयोजित होगा। इसके लिए अबतक 200 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है।

 

मसाला बोर्ड ने विज्ञप्ति में बताया है कि भारतीय मसाला बोर्ड और अखिल भारतीय मसाला निर्यातक फोरम ने संयुक्त रूप से इस मसाला कांग्रेस का आयोजन किया है जिसमें 35 देशों के खरीददार, प्रसंस्करणकर्ता, विनिर्माता, उत्पादक और व्यापारी भाग लेंगे।
इस वर्ष विभिन्न देशों से रिकार्ड संख्या में प्रतिनिधिगण भाग ले रहे हैं। इस देशों में कनाडा, नीदरलैंड, श्रीलंका, स्वीडन, ब्रिटेन, अमेरिका, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सीरिया, आस्ट्रेलिया, चीन, इटली, पोलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, हांगकांग और मैक्सिको जैसे देश शामिल हैं।

 

इसमें कहा गया है कि इस सम्मेलन के लिए करीब 200 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और करीब 300 भारतीय भागीदारों के नामों का पंजीकरण किया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 14:02

comments powered by Disqus