वीडियोकॉन ने अमेरिका, कनाडा को कॉल दरें 98% घटाईं

वीडियोकॉन ने अमेरिका, कनाडा को कॉल दरें 98% घटाईं

नई दिल्ली : वीडियोकॉन ने आईएसडी की दरों को स्थानीय कॉल्स से भी सस्ता कर दिया है। कंपनी ने अमेरिका तथा कनाडा को कॉल दरों में 98 प्रतिशत की भारी कटौती की है। इससे विशेष योजना के तहत मौजूदा ग्राहकों के लिए आईएसडी की कॉल दर 10.5 पैसे प्रति मिनट तथा नए ग्राहकों के लिए 13.5 पैसे प्रति मिनट हो जाएगी।

वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद बाली ने बयान में कहा, इस पैक के साथ हम अपने ग्राहकों को सबसे सस्ती अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी की कॉल की पेशकश कर रहे हैं। आईएसडी की दरें स्थानीय कॉल से भी सस्ती होंगी। इस प्लान के तहत वीडियोकॉन अमेरिका और कनाडा के लिए 1,000 मिनट के टॉक टाइम की पेशकश करेगी। कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को इसके लिए 105 रुपये तथा नए ग्राहकों को 135 रुपये चुकाने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 19:19

comments powered by Disqus