Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 15:49
नई दिल्ली : वीडियोकॉन समूह की वीडियोकॉन मोबाइल फोन डिवीजन ने बुधवार को एंड्रायड प्लेटफार्म पर आधारित स्मार्टफोन वीडियोकॉन ए24 पेश किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुये कंपनी ने किफायती कीमत पर ए24 पेश किया है। इसमें एंड्रायड 4.2.2 जेलीबीन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियोकॉन के ए24 में दो सिम प्रयोग किये जा सकते हैं। जबकि इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है। चार इंच की टच स्क्रीन वाले फोन में 512एमबी का रोम और 256एमबी का रैम है। इसके अलावा इसमें अन्य सभी उपयोगी फीचर जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, एमएम और रिकार्डिंग की सुविधा दी गई है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढाया जा सकता है।
वीडियोकॉन मोबाइल के उत्पाद एवं विकास प्रमुख खालिद जमीर ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला किफायती स्मार्टफोन है। इसे विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इससे उपयोगकर्ताओं को अनूठा अनुभव मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 15:49