Last Updated: Monday, June 24, 2013, 20:32

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्तवर्ष में 6 प्रतिशत से भी अधिक रहने की उम्मीद है।
रंगराजन ने निजी समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘चालू वित्तवर्ष में वृद्धि दर 6 प्रतिशत से भी अधिक होगी। हमने मूल रूप से 6.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था।’
पूर्व वित्त वर्ष में वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है जो एक दशक का निम्न स्तर है। वित्तवर्ष 2013 की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रही।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था के 5.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि वित्त मंत्रालय ने 6.1 से 6.7 प्रतिशत की वृद्धि रहने की भविष्यवाणी की है।
चालू खाते के घाटे (सीएडी) के बारे में रंगराजन ने कहा कि यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 4.7 से 4.8 प्रतिशत रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 20:32