वैश्विक आर्थिक हालात अब बेहतर: लेगार्ड - Zee News हिंदी

वैश्विक आर्थिक हालात अब बेहतर: लेगार्ड

 

नई दिल्ली : यूरोपीय ऋण संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्‍टीना लेगार्ड ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक हालात अब तीन महीने पहले की तुलना में बेहतर हैं। लेगार्ड ने कहा कि हालात उतने चिंताजनक नहीं हैं, जितने तीन महीने पहले थे। वैश्विक अर्थव्यवस्था रसातल से बहुत दूर है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक लेगार्ड दो दिन की यात्रा पर यहां आई हुई हैं और वे भारत, चीन की अर्थव्यवस्थाओं पर एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

 

उन्होंने कहा कि यूरोपीय मोर्चे पर हमने इस संकट के कारण अनेक घटनाएं देखीं। इनमें अधिकारियों का हस्तांतरण तथा एकीकृत राजकोषीय सुदृढ़ीकरण शामिल है। यह संकट बड़ा बदलाव लाने वाला हो सकता है। लेगार्ड ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट से हमें अनेक पाठ सीखने को मिले।

 

उन्होंने कहा कि हमने सीखा कि अर्थव्यवस्थाओं में बहुत मजबूत अंतर्संबंध है ओर संकट से हर कोई प्रभावित होता है। हमने यह भी समझा कि संकट के समय वित्तीय क्षेत्र तथा वित्तीय संस्थान अति संक्रमित एजेंट बन जाते हैं। आईएमएफ विश्व अर्थव्यवस्था में स्थिरता के लिए बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 18:06

comments powered by Disqus