‘वैश्विक मंदी के बाद भी भारत की वृद्धि दर अच्छी रही’

‘वैश्विक मंदी के बाद भी भारत की वृद्धि दर अच्छी रही’

‘वैश्विक मंदी के बाद भी भारत की वृद्धि दर अच्छी रही’कोयंबतूर : ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त (चेन्नई) माइक निथावरियानाकिस ने आज कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने दुनिया पर वैश्विक मंदी की मार के बाद भी पांच प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल की।

उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी का असर दुनिया भर की लगभग सभी अर्थव्यवस्थाओं पर रहा लेकिन भारत इस मंदी से बचा ही नहीं रहा, बल्कि उसने पांच प्रतिशत और अधिक की वृद्धि दर भी दर्ज की। जबकि इसी दौरान अन्य अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर दो या ढाई प्रतिशत रही।

उन्होंने यहां एक कार्य्रकम में कहा कि आने वाले सालों में भारत की वृद्धि दर आठ, नौ या दस प्रतिशत रहने का अनुमान है क्योंकि वह सभी क्षेत्रों में बड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अब प्रमुख हेल्थकेयर केंद्र के रूप में उभर रहा है और ब्रिटेन यहां हेल्थकेयर से जुड़े अनुसंधान कार्यों में निवेश को तैयार है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:37

comments powered by Disqus