वैश्विक मंदी के बीच सोना-चांदी लुढ़के - Zee News हिंदी

वैश्विक मंदी के बीच सोना-चांदी लुढ़के



 

नई दिल्ली: औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव 50,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चले गए। वैश्विक मंदी के बीच सोने में भी 540 रूपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। सोने के भाव 540 रुपये की गिरावट के साथ 27340 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव लुढ़ककर 3100 रुपये की हानि के साथ 49100 रुपये प्रति किलो रह गए।

 

इससे पहले 25 फरवरी को चांदी के भाव लुढ़ककर 49500 रुपये किलो तक नीचे आ गए थे। इसी प्रकार चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपये की गिरावट के साथ 55000/56000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक कमजोर बीच मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना और चांदी के भावों में गिरावट आई।

 

न्यूयार्क में सोने के भावों में लगातार छठे दिन गिरावट जारी रही। आज इसके भाव 1.1 प्रतिशत गिरकर 1547.50 डॉलर प्रति औंस रह गए जो 16 सितंबर के बाद का निचला स्तर है।

 

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 540 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27340 रुपये और 27200 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 23200 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 3100 रुपये की गिरावट के साथ 49100 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 3090 रुपये की हानि के साथ 49800 रुपये प्रति किलो बंद हुए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 20:14

comments powered by Disqus