वॉलमार्ट-भारती डील पर पीएमओ ने दिए जांच आदेश

वॉलमार्ट-भारती डील पर पीएमओ ने दिए जांच आदेश

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को वॉलमार्ट और भारती की ओर से किए गए प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों के कथित उल्‍लंघन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमओ ने औद्योगिक नीति और प्रमोशन विभाग (डीआईपीपी) को निर्देश दिया है कि वॉलमार्ट और भारती के बीच हुए डील को लेकर जांच पड़ताल की जाए।

केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सांसद वीएस अच्‍युतानंदन ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि वॉलमार्ट और भारती ने डील के दौरान विदेश निवेश के नियमों का उल्‍लंघन किया है। अच्‍युतानंदन ने इस मामले को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भी उठाया था।

विदेशी निवेश के नियमों के उल्‍लंघन के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मांग की है कि इन दोनों कंपनियों के बीच हुए डील को निरस्‍त किया जाए।

First Published: Thursday, October 11, 2012, 20:57

comments powered by Disqus