Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 00:28

न्यूयार्क/ नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी वॉल-मार्ट स्टोर्स इंक ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अपने भ्रष्टाचार निरोधक कदमों को कड़ा कर रही है।कंपनी ने यह कदम उन रिपोर्ट के बीच उठाया है जिनके अनुसार अमेरिकी वकीलों ने कंपनी को भारत सहित पांच देशों में अपने परिचालन की समीक्षा करने को कहा है।
भारती वॉल-मार्ट ने एक बयान में कहा है, यह (भ्रष्टाचार निरोधक पहलें) हमारे उसी भ्रष्टाचार निरोधक कार्यक्रम की पूर्व में घोषित विश्व व्यापी समीक्षा का हिस्सा है जिसकी शुरआत मार्च 2011 में हुई। इसके तहत कंपनी एफसीपीए अनुपालन के लिए अपनी नीतियों, कार्य व्यवहार तथा नियंत्रणों की समीक्षा कर रही है।
भारती वॉल-मार्ट भारत में वॉल-मार्ट स्टोर्स इंक तथा भारती इंटरप्राइजेज का संयुक्त उद्यम है जो थोक स्टोर चलाती है। प्रवक्ता ने कहा कि इस पहले में फारेन क्रप्ट प्रैक्टिसस एक्ट (एफसीपीए) प्रशिक्षा के लिए सुझावों के विकास तथा कार्यान्वयन भी शामिल है। अमेरिका का यह कानून विदेशी सरकारों के अधिकारियों को रिश्वत देने से रोकता है।
वॉल-मार्ट जर्नल की खबर में कहा गया है कि वॉल-मार्ट स्टोर्स के वकीलों ने उससे भारत, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, ब्राजील व चीन में अपनी भ्रष्टाचार निरोधक नीतियों का मूल्यांकन करने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 00:28