Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 16:30

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि वोडाफोन पर कर के 11,200 करोड़ रुपए के बकाए के मसले पर मंत्रिमंडल की बैठक में अगले सप्ताह विचार किया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या वोडाफोन कर से जुड़े मामले पर आज मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी उन्होंने कहा, ‘आज नहीं। शायद अगले सप्ताह।’
चिदंबरम ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिमंडल वोडाफोन मामले पर आखिरी फैसला करेगी और इससे पहले अटार्नी जेनरल जीई वाहनवती की राय ली जाएगी। पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी शेल समेत कुछ अन्य कंपनियों के शेयर हस्तांतरण पर कर के नोटिस से जुड़े मामले भी हैं जिन पर सरकार को निर्णय करना है। इन मामलों को भी अटार्नी जनरल की राय के परिप्रेक्ष्य में देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा था, ‘जहां तक वोडाफोन का सवाल है तो उन्होंने इस मामले को निपटाने के संबंध में पत्र लिखा है। जवाब में कहा कि हां आपकी अपील पर संबंधित प्राधिकार विचार करेगा। इसलिए यह मामला मंत्रिमंडल के पास जाएगा।’ आयकर विभाग ने वोडाफोन से 2007 में हचिसन एस्सार के मोबाइल फोन सेवा कारोबार में हचिसन व्हांपोआ की हिस्सेदारी खरीदने के संबंध में 11,200 करोड़ रुपए का कर भुगतान की मांग की है। वोडाफोन ने वित्त मंत्रालय से इस मामले को निपटाने के लिए पत्र लिखा है। वित्त मंत्रालय ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को जनवरी में कर के भुगतान के लिए नोटिस भेजा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 16:30