Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 19:38
नई दिल्ली : सरकार 11,200 करोड़ रुपये के वोडाफोन कर मामले पर अगले सप्ताह विचार कर सकती है। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह मुद्दा (वोडाफोन कर विवाद) अगले सप्ताह मंत्रिमंडल के समक्ष विचार के लिए आ सकता है। विवाद हल करने का एक प्रस्ताव विधि मंत्रालय के पास भेजा गया है।’
आम बजट के बाद उद्योग मंडलों के साथ परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था, ‘हमने संसद के पास जाने का उचित समय तय किया है। जहां तक वोडाफोन का संबंध है, उन्होंने हमें सुलह करने का प्रस्ताव किया है। हमने उन्हें पत्र के जवाब में लिखा है कि आपके अनुरोध पर विचार किया जाएगा। इसलिए मामला मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा।’
वर्ष 2007 में हचिसन एस्सार की हिस्सेदारी खरीदने का सौदा करने वाली वोडाफोन पर 11,200 करोड़ रुपये कर कर देनदारी का मामला है और उसने इस कर मुद्दे को निपटाने के लिए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 19:38