Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 10:17
लंदन : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन समूह के भारतीय परिचालन का मुनाफा 14 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1.12 अरब पौंड (लगभग 9,749 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी तथा वॉइस कॉल आमदनी में इजाफे से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।
वोडाफोन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 2010-11 में उसके भारतीय परिचालन का मुनाफा 98.5 करोड़ पौंड रहा था। बीते वित्त वर्ष में समूह के भारतीय परिचालन की आय बढ़कर 4.26 अरब पौंड पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3.85 अरब पौंड थी।
वोडाफोन ने कहा है कि भारत में लंबे समय तक चला कीमत युद्ध अब थम गया है और दरों में स्थिरता लौटने का संकेत मिल रहा है। समाप्त वित्त वर्ष तक भारत में कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 15.05 करोड़ पर पहुंच गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 21:12