Last Updated: Monday, July 29, 2013, 22:45

मुंबई : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिये मुफ्त में माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर की सेवा देने के लिये ट्विटर के साथ गठजोड़ किया है।
समझौते के तहत वोडाफोन के ग्राहक ट्विटर पर जा सकेंगे और बिना कोई शुल्क दिये ट्विट कर सकेंगे। वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, मोबाइल इंटरनेट को ज्यादा आकर्षक और आसान बनाने की दिशा में ट्विटर के साथ गठजोड़ एक और कदम है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 22:45