Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 19:49

नई दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर आज दिल्ली में अपनी मोबाइल धन स्थानांतरण एवं भुगतान सेवा ‘एम-पीसा’ शुरू की। अगले कुछ दिन में कंपनी यह सेवा मुंबई और लखनउ में शुरू करने जा रही है।
वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) सुब्रत पाधी ने कहा, हमें लगता है कि शुरुआत में थोड़ी संख्या में लोग इसे अपनाएंगे। यदि बाजार थ्योरी के हिसाब से चला जाए, तो करीब आधा से एक फीसद लोग इस उत्पाद को चुनेंगे। उन्होंने हालांकि इसके साथ ही कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि केन्या जैसे देशों में इसको लेकर जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, उससे यह यहां भी तेजी से फैलेगा।
इस सेवा के जरिये ग्राहक किसी भी मोबाइल फोन पर धन का स्थानांतरण कर सकेंगे, बैंक खाते में पैसा डाल सकेंगे। बिलों का भुगतान कर सकेंगे और कुछ अधिकृत आउटलेटों में नकदी जमा कर सकेंगे और निकाल सकेंगे। ग्राहक को इस सेवा के लिए पंजीकरण कराने को 200 रुपये जमा कराने होंगे। प्रत्येक लेनदेन पर 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
दिल्ली के अलावा यह सेवा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड तथा राजस्थान में पहले से उपलब्ध है। देशभर में इस सेवा को 12 से 18 महीनों में शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:49